उत्तराखंडयात्रा व्यवस्था

पुलिस–प्रशासन की टीम ने किया यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने के दिये निर्देश

Police-Administration team did a field inspection of Yamunotri Dham Yatra arrangements, gave instructions to complete the work soon

पुलिस–प्रशासन की टीम ने किया यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण

आगामी माह से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा प्रारंभ होने वाली है,जनपद में *यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम* की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा–निर्देशन में पुलिस–प्रशासन लगातार यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटा है।
कल शनिवार को *एस0डी0एम0 बड़कोट श्री मुकेश रमोला एवं पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री सुरेन्द्र सिंह भंडारी* द्वारा *यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं* का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


सुचारू यातायात–व्यवस्था हेतु संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, पार्किंग, बैरियर, साइन बोर्ड लगवाने, घोड़ा–खच्चर, डंडी –कंडी आदि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने हेतु संबंधित विभाग को सूचित किया गया। साथ ही तीर्थ पुरोहितों के साथ गोष्टी आयोजित कर यात्रा व्यवस्थाओ को लेकर चर्चा–परिचर्चा की गई।
निरीक्षण/भ्रमण के दौरान टीम द्वारा जानकीचट्टी में अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया।

इस दौरान जल संस्थान, NH, जिला पंचायत, PWD, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग आदि के अधिकारी/कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button