पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों व महिला पुलिस कर्मियों द्वारा हरियाली तीज का त्योहारों बड़े धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्षा उपवा, उत्तराखण्ड, डॉ अलकनंदा अशोक की प्रेरणा एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के दिशा निर्देशन में हरियाली तीज के अवसर पर पुलिस लाइन उत्तरकाशी में पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों एवं महिला पुलिस कर्मियों हेतु तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीज कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तीज में तीज क्वीन व बेस्ट टैलेंट 2 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें सभी महिलाओं द्वारा बहुत उत्साह व जोश से प्रतिभाग किया गया। सभी महिलाएं सज संवर कर कार्यक्रम में आई एवं अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिताओं का निर्णय करने हेतु विशेष निर्णायक मंडल में डॉ0 रुचि कुलश्रेष्ठ(प्रवक्ता अंग्रेजी) एवं डॉ0 दीपिका वर्मा(प्रवक्ता अर्थशास्त्र) जबकि श्रीमती परमजीत w/o श्री प्रशांत कुमार(CO ऑपरेशन) एवं डॉ0 गार्गी चौहान(दंत चिकित्सक) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मंच संचालन का कार्य SI आरती(LIU) एवं SI गीता(WCC) द्वारा किया गया।
तीज क्वीन का ताज महिला आरक्षी सीमा चौहान तथा रनरअप अंजना ममगांई व प्रीति राणा रही, वहीं बेस्ट टैलेंट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमा चौहान, द्वितीय अंजना ममगांई एवं तृतीय स्थान बंदना शर्मा द्वारा प्राप्त किया गया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल एवं मंच संचालक को भेट स्वरूप उपहार दिए गए। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं सूक्ष्म जलपान व मिष्टान वितरित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रतिसार निरीक्षक, जनक सिंह पंवार एवं प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल, उप निरीक्षक गीता के सुपरविजन में किया गया।