उत्तराखंडधार्मिक

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा फलाहार व जूस वितरित कर किया गया शिवभक्तों का स्वागत

Superintendent of Police Uttarkashi welcomed the devotees of Lord Shiva by distributing fruits and juice

 

*SP उत्तरकाशी द्वारा फलाहार व जूस वितरित कर किया गया शिवभक्तों का स्वागत।*

*अत्याधिक बारिश व मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रुकने की दी हिदायत*

श्रावण के पवित्र माह में प्रचलित कांवड यात्रा के दौरान प्रतिदिन हजारों की तादाद में शिवभक्त श्री गंगोत्री धाम पर कांवड लेने आ रहे हैं। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु कांवड मार्ग पुलिस व्यवस्था पुख्ता इंतजाम करने के साथ-साथ कांवडियों को भी जागरुक किया जा रहा है।

 

आज 24 जुलाई 2024 को *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुये तेखला बाई-पास पर शिवभक्तों का स्वागत करते हुये कांवडियों व राहगीरों को पेयजल, फलाहार, जूस, बिस्कुट आदि वितरित किया गया।* इस दौरान उनके द्वारा सभी शिवभक्तों से सुरक्षित यात्रा हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग, वाहन को निर्धारित गति सीमा मे चलाने के साथ वर्षात के दृष्टिगत दुर्घटना प्रभावी/ संवेदनशील स्थानो पर सावधानी पूर्वक चलने की अपील की गयी। अत्याधिक बारिश व मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रुकने की हिदायत दी गयी।
इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री प्रशान्त कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button