उत्तराखंड

पुरोला विधायक ने बांटे सामुहिक कार्यक्रमों के लिए महिला मंगल दलों को सामग्री

Purola MLA distributed material to Mahila Mangal Dals for group programs


पुरोला विधायक ने बांटे सामुहिक कार्यक्रमो के लिए महिला मंगल दलों को सामग्री

पुरोला विधायक दुर्गेश वर लाल ने मोरी विकास खण्ड के वन विश्राम गृह नेटवाड में आयोजित कार्यक्रम न्यायालय पंचायत जखोल,दौणी एवं सिंगतूर पट्टी के कुल 37 ग्राम पंचायतों के महिला मंगल दलों को अपनी विधायक निधि से प्रथम चरण में सामुहिक कार्यक्रमों के लिए सामाग्री कुर्सियां, फ्रेशर कुकर, भिगोने, परात, टेंट, कड़ाई, दरी, ढोलक करतार आदि वितरित किए।बांटे हैं।

इस दौरान महिला मंगल दलों की सौंकड़ो महिलाएं दूर दराज से पहुंची और इस अभिनव पहल के लिए विधायक का आभार जताया, महिलाओं ने कहा कि इस सामग्री से गांव में आयोजित विवाह एवं दैवीय कार्यक्रम में सुलभता होगी, इस दौरान पुरोला विधायक ने कहा कि अपनी विधायक निधि से प्रथम चरण में युवा कल्याण विभाग में पंजीकृत महिला मंगल दलों के माध्यम से ग्राम पंचायतों को सामुहिक कार्यक्रमों के कुशल संपादन के लिए टैंट बर्तन इत्यादि सामाग्री बांटी जा रही है ताकि महिलाओं को कार्यक्रम आयोजित करने में सुलभता होगी और कहा मोदी जी एवं धामी जी के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है और महिलाओं के संरक्षण तथा शोषण को रोकने के ऐतिहासिक कानून बनाए गए हैं और उन्होंने वर्तमान सरकार के दौरान हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को गिनाया । इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मोरी बचन पंवार ने अपने संबोधन में विधायक जी के कार्यों को सराहा।


इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख/ प्रशासक बचन सिंह पंवार, भाजपा जिला मंत्री जयचंद्र सिंह रावत, सांकरी मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, मोरी मंडल अध्यक्ष ईश्वन सिंह पंवार,सुरज रावत,हिरा सिंह रावत,सुरत सिंह रावत, निजी सचिव उमेन्द्र आस्टा, प्रधान पाव राहूल रावत, हिरा सिंह नेगी, जखोल क्षेत्र पंचायत संजय सिंह रावत, प्रवीन प्रधान कासला , सैंजी राम, राजू लाल, सुरवीर रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष मिना रावत, प्रभा राणा, नेहा देवी, प्रधान हलटाडी सुमित्रा देवी, राजमोहनी, शिशमा देवी फिताड़ी, प्रभा राणा फिताड़ी, रणदेव राणा, बबिता देवी पासा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button