उत्तराखंड

पुरोला विधायक ने निर्माणधीन कोल्डस्टोर एवं इण्टर कॉलेज टिकोची का औचक निरीक्षण, गुणवत्ता को लेकर विभागीय अधिकारियों को किया निर्देशित

Purola MLA conducts surprise inspection of under-construction cold storage and Inter College Tikochi, instructs departmental officers regarding quality

मोरी विकास खण्ड के आराकोट बंगाण क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल जी ने निर्माणधीन आराकोट कोल्डस्टोर एवं निर्माणधीन राजकीय इण्टर कॉलेज टिकोची के मुख्य भवन का अचौक निरीक्षण करके निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कार्य की गुणवत्ता को लेकर विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया,

इसी दौरान आराकोट चींव मोटर मार्ग के मोल्डी में स्लाईड जोंन का निरीक्षण किया और उसका स्थाई समाधान निकालने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया, इस दौरान वन विभाग के कर्मियों से मार्ग पर स्थित चीड़ के पेड़ों को हटाने को लेकर निर्देशित किया ।


विधायक दुर्गेश्वर लाल जी ने कहा कि आराकोट क्षेत्र में 2019 में भीषण आपदा आई थी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जैसे ही हमारी सरकार 2022 में पुनः बनी उसके बाद आराकोट क्षेत्र में करोड़ों रुपए के कार्यों की स्वीकृति हुई है जिसमें सड़कें,मोटर पुल, झूला पुल,विद्यालय भवन, कोल्डस्टोरेज , बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्रमुख हैं, आज हमने राइका टिकोची, आराकोट कोल्डस्टोरेज का अचौक निरीक्षण किया , जो भी अनियमितता पाई गई सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मोरी इश्वन पंवार, संजय रावत,विनोद रावत, राकेश चौहान, सुमित चौहान, बचन रावत, रणवीर राठौर, उमेन्द्र आष्टा, दीपेंद्र चौहान, सुमन रावत, जगदीश,हरपाल कुमार, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button