Breakingउत्तराखंड

पुरोला में अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज

A youth was arrested with illegal hashish in Purola, a case was registered under the NDPS Act.

*पुरोला में अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज*

*श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थाना प्रभारी, ANTF व SOG की टीम को सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं।
इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेंद्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला श्री दीपक सिंह रावत* के नेतृत्व में *पुरोला पुलिस व SOG यमुना वैली की संयुक्त टीम* द्वारा सुरागरसी–पतारसी करते हुए सटीक जानकारी एकत्र कर कल शनिवार की देर सायं को चैकिंग अभियान चलाते हुए *मंजियाली मार्ग के पास पुरोला रोड से मनीष कुमार नाम के एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, युवक के कब्जे से 447 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त–* मनीष कुमार पुत्र जिया लाल निवासी डोभाल गांव, मोरी उत्तरकाशी उम्र–27 वर्ष।

*बरामद माल–* 447 ग्राम चरस (कीमत करीब 90,000 रु0)

*पुलिस टीम*
1–उ0नि0 राजेश कुमार
2–अ0उ0नि0 विक्रम तोमर
3–हे0कानि0 राजेंद्र कुमार
4–कानि0 अनिल तोमर–SOG

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button