पढ़ेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड अभियान
Uttarakhand will study, Uttarakhand campaign will increase
शनिवार को उत्तरकाशी जिले के कीर्ति इंटर कॉलेज में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी जी ने पढ़ेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड अभियान के तहत बच्चों को दो-दो नोटबुक वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार की जन लोककल्याणकारी योजनाओं पर बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया तथा उन्हें योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि इन सभी योजनाओं को इस नोटबुक में दर्शाया गया है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि हमे नशे से दूर रहकर, अपनी पढ़ाई में अच्छे से मन लगाकर अपने भविष्य की ओर ध्यान देना है।
गौरतलब है कि 15 जनवरी को नेहा जोशी जी ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पढ़ेगा उत्तराखंड बढ़ेगा उत्तराखंड कार्यक्रम आरंभ किया था। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी श्रीमति विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, प्रधानाचार्य कैलाश मणि गौड़, जगमोहन रावत, राजीव बहुगुणा, संजय थपलियाल, मुकेश थपलियाल, दुर्गेश सिलवाल, मनोज सिलवाल, वेद प्रकाश बिजल्वाण, दीपक नौटियाल, पंकज थपलियाल आदि उपस्थित रहे।