Breakingउत्तराखंड

प्लास्टिक की केन से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक गिरफ्तार

One arrested for smuggling illegal English liquor in plastic cans

*प्लास्टिक की केन से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 1 गिरफ्तार*

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्यनजर उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों एवं संदिग्ध लोगों पर लगातार सतर्क दृष्टि बनाए हुए है। *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष बड़कोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा आज 16 जुलाई 2025 को चैकिंग के दौरान *जयबीर लाल नाम के व्यक्ति को 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।*

*अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए शराब को एक प्लास्टिक की केन में डालकर ले जा रहा था।*

*गिरफ्तार अभियुक्त–* जयबीर लाल पुत्र हरी लाल निवासी ग्राम थानकी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र–48 वर्ष।
*बरामद माल–* 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब

*पुलिस टीम–*
१–अ0उ0नि0 दिग्पाल सिंह
२–हे 0कानि0 मोहन ठाकुर
३–हे0कानि0 अनिल रावत

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button