उत्तराखंडधार्मिक

नव संवत्सर में नए संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए कार्य करें(गणेश जोशी)

Work for the upliftment of the nation and society with new resolve in the new year (Ganesh Joshi)

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने शासकीय आवास पर पूजा अर्चना कर नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने शासकीय आवास पर विशेष पूजा अर्चना कर सभी के मंगल की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को प्रथम नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सुख सुख समृद्धि की भी कामना की। उन्होंने सभी को हिन्दू नववर्ष की भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि नवरात्रि के नौ दिन शक्ति की साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। यह त्योहार लोगों को आध्यात्मिक रूप से जागृत करने और उन्हें देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने नव संवत्सर में नए संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि नव संवत्सर पर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा सभी का कल्याण करने की प्रार्थना की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां के नौ रूपों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button