उत्तराखंड में सख्त भू कानून व मूल निवास 1950 का समर्थन करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि:- हमारा सदैव प्रयास रहा है कि उत्तराखंड की जल, जंगल और जमीन उत्तराखंड के युवाओं के काम आ सके। उन्होंने कहा कि हमने स्व0 एन0डी0 तिवारी जी की सरकार में भू-कानून बनाकर लागू किए थे, किन्तु वर्तमान सरकार ने उद्योगों के बहाने नियमों को शिथिल कर दिया फलतः आज स्थिति यह है कि बाहरी लोग यहां पर अनियंत्रित रूप से जमीनों का खरीद-फरोख्त व्यवसाय करने आ रहे हैं।
उत्तराखंड निर्माण की मूलभावना पहाड़ों के विकास की सोच को वर्तमान सरकार ने समाप्त कर दिया। धारा 143 के तहत कृषि भूमि का भू-उपयोग बदलने की जो बंदिशें थीं उन्हें भी समाप्त करने का निर्णय भाजपा सरकार ने ले लिया है। उद्योगों के बहाने हमारे देवभूमि के निवासियों को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है। हम हिमाचल से भी सख्त भू-कानून के हिमायती हैं। अपनी संस्कृति और पहाड़ों की सुरक्षा हमारा दायित्व है। उन्होंने देहरादून मे आयोजित आज की रैली का पूर्ण समर्थन करते हुए उत्तराखंड मे सख्त भू कानून व मूल निवास 1950 लागू करने की मांग का पुरजोर समर्थन किया।