उत्तराखंडधार्मिकयात्रा व्यवस्था

तीर्थ पुरोहित महापंचायत की महत्वपूर्ण बैठक cm कैंप कार्यालय में हुई, चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा

An important meeting of Tirtha Purohit Mahapanchayat was held in CM camp office, important points of Char Dham Yatra were discussed

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत से जुड़े सभी र्तीर्थ पुरोहितों और पुजारी रावलो के साथ महत्वपूर्ण बैठक कैंप कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ पुरोहितों के सामने घोषणा कि की उनके मुख्यमंत्री रहते हुए देवस्थानम जैसा कोई एक्ट नहीं बनेगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, तब तक देवस्थानम एक्ट जैसा कोई एक्ट नहीं बनेगा। ये अब इतिहास की बात रह गई है।
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाली 30 वर्षों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार चार धाम यात्रा को लेकर योजना बना रही है। इसी परिपेक्ष में चार धाम यात्रा विकास प्राधिकरण भी गठित किया जा रहा है। जिसमें तीर्थ पुरोहितों और हित धारकों की राय ली जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों मांग को स्वीकार करते हुए प्रत्येक धाम में आयोजित होने वाले दो धार्मिक आयोजनों एवं पर्वो के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की।

इसके अलावा ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए होमवर्क करने की बात भी कही है। यात्रा के दूसरे चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही व्यवस्थाएं खुली रखी जाएगी । चार धाम आने वाले किसी भी यात्री को असुविधा न हो इसके हर संभव प्रयास किए जारहे हैं।
चार धाम तीर्थ पुरोहितों की चार धाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों में मांस की दुकान न खोलने की मांग पर उन्होंने कहा इस मांग पर विचार किया जाएगा ।

इससे पहले चार धाम तीर्थ महापंचायत ने मंगलाचरण के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
चार धामों के नाम के दुरुपयोग के लिए अधिनियम बनाए जाने पर भी बधाई दी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तीर्थ पुरोहितों को अंग वस्त्रम पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।

इस अवसर पर सूचना निदेशक बंशीधर तिवारी, चार धाम महा पंचायत के महासचिव डॉ बृजेश सती, किशोर भट्ट, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महा सभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, चार धाम महा पंचायत के मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, उपाध्यक्ष अमित उनियाल, गंगोत्री धाम के आलोक सेमवाल,लखन उनियाल, सुरेश हटवाल , रमेश कोठियाल, चिंतामणि हटवाल, गौरव, हार्दिक ,शिवम, सुशील एवं डॉ मनीष सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button