उत्तराखंड

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, विभागों की कार्यप्रणाली का लिया जायजा

District Magistrate Prashant Arya conducted a surprise inspection of Vikas Bhavan and reviewed the functioning of the departments

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने विकास भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कर्मचारियों की उपस्थिति तथा कार्यप्रणाली को परखा।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जन शिकायतों के निस्तारण, लंबित मामलों और सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता और तेजी लाएं, ताकि जनता को समय पर और सुचारू रूप से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण फाइलें भी देखीं और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने स्वच्छता और रिकॉर्ड के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने रिप (REAP) के कार्यालय पहुंचकर किसानों तक पहुंच रही सुविधाओं और कृषि विकास में इसकी भूमिका की जानकारी ली। उन्होंने REAP के अधिकारियों और कर्मचारियों से केंद्र की प्रगति, किसानों की समस्याओं और नई कृषि तकनीकों के प्रसार को लेकर किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने विशेष रूप से किसानों को दी जा रही सलाह, बीज वितरण, मृदा परीक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण किया तथा किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिये कार्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आईसीडीएस के वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर विभिन्न जानकारी ली तथा इस संबंध में सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकार एसएल सेमवाल , परियोजना निदेशक अजय सिंह, प्रभागीय परियोजना प्रबंधक रिप, जिला अर्थ सांख्य अधिकारी अतुल आनंद , जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button