चौसठ सेंटीमीटर की प्रियंका ने जिला निर्वाचन अधिकारी से भेंट कर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में वोट देने का अपना अडिग इरादा जाहिर किया, पढ़े पूरी खबर
Sixty-four centimeter Priyanka met the District Election Officer and expressed her firm intention to vote in the elections to be held on April 19, read the full news
लोकतंत्र के वर्तमान चुनावी उत्सव को लेकर जिले के मतदाताओं में अनूठा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में इस बार मात्र चौसठ से.मी. की लंबाई वाली एक महिला मतदाता ने भी मतदान करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
नाम प्रियंका, उम्र 27 वर्ष, लिंग महिला यह मतदाता का सामान्य परिचय है। लेकिन शारीरिक लंबाई मात्र 64 से.मी. होने के कारण प्रियंका जिले की एक विशिष्ट मतदाता हैं और लोकतंत्र के चुनावी पर्व में ऐसे मतदाताओं की भागीदारी का निश्चय वाकई गर्व की वजह है। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के बाड़ाहाट क्षेत्र की निवासी प्रियंका ने आज अपनी माता श्रीमती रामी देवी के साथ जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट से भेंट की। इस मौके पर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में वोट देने का अपना अडिग इरादा जाहिर करते हुए माॅं की गोद में सिमटी छोटी सी काया वाली प्रियंका ने टूटे-फूटे शब्दों में बताया कि वह मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं। प्रियंका की माॅं ने बताया कि पहले भी एक बार मतदान कर चुकी हैं और इस बार फिर से वोट देने का जो मौका मिला हैं उसे वह व्यर्थ नहीं जाने देगी। प्रियंका शारीरिक रूप सेे दिव्यांग और कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं, लेकिन मतदान को लेकर उनका जोश-जुनून और ज़ज्बा अनूठा और पे्ररणादायक है।