उत्तराखंडयात्रा व्यवस्था

चार धाम यात्रा व्यवस्था को लेकर आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, जिलाधिकारी ने यात्रा संचालन में सहयोग का किया आग्रह

An important meeting was held regarding the Char Dham Yatra arrangements, the District Magistrate requested for cooperation in conducting the Yatra

चार धाम यात्रा से जुड़े विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर आसन्न चारधाम यात्रा की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह विष्ट ने विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा के सुव्यवस्थित व सुचारू संचालन के लिए सभी हितबद्ध लोगों से सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि यात्रा को लेकर प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा व सुगमता पर विशेष ध्यान देते हुए तेजी से सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में घाटों के सुधार एवं सुरक्षा कार्यों को यात्रा शुरू होने से पहले संपन्न कराने के साथ ही यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग के अनुरक्षण व यात्रा पड़ावों पर विभिन्न सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री व गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के संकरे हिस्सों को दो वाहनों के निकलने योग्य बनाने और भूस्खलन प्रभावित हिस्सों में आवाजाही को सुरक्षित व सुचारू बनाए रखने हेतु इस बार अनेक जगहों पर तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं। गंगोत्री मार्ग पर हीना से झाला तक रि-सरफेसिंग के साथ ही सिलक्यारा से रॉडी टॉप होते हुए पोलगांव तक भी सड़क का सुधार व डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा प्रबंधन व तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर स्वीकृत कार्यो को समय से पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री व गंगोत्री मंदिर समितियों से मंदिर में पूजन-दर्शन की अवधि बढाए जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि धामों पर यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रशासन प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जाकनीचट्टी में घोड़ा-पड़ाव की व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर भी इस बार विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मंदिर समितियों, होटल एवं ढाबा संचालकों सहित यात्रा से जुड़े विभिन्न व्यवसायों से संबद्ध लोगों से कहा कि यात्रा को सुचारू व सफल बनाने तथा तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना आवश्यक है।

बैठक में एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, सचिव गंगोत्री मंदिर समिति सुरेश सेमवाल, यमुनोत्री मंदिर समिति उपाध्यक्ष संजीव उनियाल, सहसचिव गौरव उनियाल, चारधाम होटल एशोसियेशन के अध्यक्ष अजय पुरी, होटल एशोसियेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, यमुनाघाटी होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष सोब सिंह राणा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, अध्यक्ष बस यूनियन गोपाल सिंह राणा, अशोक सेमवाल, महावीर पंवार समेत यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button