चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त समस्त जवानों को पुलिस उपाधीक्षक ने किया ब्रीफ
Deputy Superintendent of Police briefed all the jawans deployed for Chardham Yatra duty
चारधाम यात्रा -2024 ड्यूटी में नियुक्त समस्त जवानों को पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट ने किया ब्रीफ
आगामी 10 मई 2024 से विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो रही है, यात्रा की दृष्टि से जनपद उत्तरकाशी अत्यंत महत्वपूर्ण है, यहां पर चारधाम यात्रा का प्रथम पडाव श्री यमुनोत्री व गंगा जी की उद्गम स्थली श्री गंगोत्री जी विराजमान हैं। जनपद में चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। आज दिनांक 07.05.2024 को *श्री सुरेन्द्र सिंह भंडारी पुलिस अधीक्षक बड़कोट जनपद उत्तरकाशी* द्वारा यमुनावैली यात्रा ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को थाना बड़कोट में ब्रीफ कर ड्यूटी सम्बन्धी उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को सुगम व बेहतर यात्रा हेतु शुभकामनाएं देते हुये सभी को आपसी समन्वय बनाकर यात्रा के दौरान बाहरी प्रान्तों से आने वाले श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये गये, उनके द्वारा बताया गया कि इस बार हमारा ध्येय पूर्णतः सुरक्षित व कैजुअल्टी फ्री यात्रा करवाना है। सभी जवान ड्यूटी पूर्ण ईमानदारी व मेहनत से करें, ड्यूटी के दौरान साफ व स्वच्छ वर्दी धारण करें, श्रद्धालुओं से एक अतिथि के अनुरुप मृदु व सभ्य व्यवहार करें, तीर्थ यात्रियों के साथ अभद्रता करने व ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारी/कर्मगणों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा साथ ही अच्छी ड्यूटी व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा। अपनी ड्यूटी प्वाइंट के सम्बन्ध मे पहले से ही पूरी जानकारी जुटा लें, मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों लाइन लगावाकर सुविधानुसार दर्शन करवाएं। सभी जवान मौसमानुकूल कपडे व अन्य जरुरी सामाग्री साथ रखें, संवेदनशील स्थान व भूस्खलन जोन पर नियुक्त कर्मी हेल्मेट व बरसाती धारण ड्यूटी करें। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की रहने खाने या ड्यूटी कोई अन्य समस्या रहती है तो वह सम्बंधित प्रभारियों के माध्यम से अवगत कारये, समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।
ब्रीफिंग के दौरान समस्त पुलिस बल को बताया गया कि यात्रा के पहले दो महिने बहुत महत्वपूर्ण हैं, इन दो महिनों में अत्यधिक संख्या में तीर्थ यात्री धामों पर दर्शन करने आते हैं, इन दो महिनों के दौरान जनपद में बीच-बीच में काफी बारिश भी होती है, इसलिए सभी अतिरिक्त सतर्कता व सावधानी बरतते हुये ड्यूटी करें, सभी फोर्स के अनुशासन का भलि-भाँति पालन कर पूरे समर्पण भाव से श्रद्धालुओं को सुरक्षित दर्शन करवाकर पुण्य का काम करें।