उत्तराखंडपर्यटनमनोरंजन

उत्तरकाशी में रिवर राफ्टिंग शुरू, पर्यटक राफ्टिंग का ले रहे आनंद

River rafting started in Uttarkashi, tourists are enjoying rafting

 

उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में रिवर राफ्टिंग शुरू हो गई है। अब हर्षिल घाटी में पर्यटक और तीर्थयात्री रिवर राफ्टिंग के साथ हर्षिल घाटी के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से अलकनंदा एक्सपीडिशन रुद्रप्रयाग की राफ्टिंग कंपनी को अनुमति दी गई है। राफ्टिंग कंपनी ने हर्षिल में राफ्टिंग का संचालन शुरू कर दिया है। यह अनुमति 30 जून तक दी गई है।

हर्षिल घाटी में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत भागीरथी (गंगा) में जांगला पुल से लेकर झाला पुल के बीच रिवर राफ्टिंग के तीन डेस्टिनेशन चुने गए हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में तिलोथ पुल से लेकर जोशियाड़ा पुल तक और देहरादून जनपद में यमुना नदी में हथ्यारी गांव से कालसी पुल तक के क्षेत्र रिवर राफ्टिंग के लिए चिन्हित किए गए हैं।

 

हर्षिल घाटी में राफ्टिंग शुरू हो चुकी है। राफ्ट कंपनी की ओर से हर्षिल घाटी के स्थानीय निवासियों को निशुल्क राफ्टिंग कराई गई। इसके साथ ही कई पर्यटकों और तीर्थयात्रियों ने भी धराली, हर्षिल व झाला के बीच राफ्टिंग की।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से अभी एक राफ्टिंग कंपनी को अनुमति दी गई। अन्य राफ्टिंग कंपनी व व्यक्तियों से पंजीकरण के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं, जिससे हर्षिल घाटी में बेहतर ढंग से संचालन हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button