उत्तराखंड
अवैध अंग्रेजी शराब-बीयर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
One accused arrested with illegal English liquor-beer
*अवैध अंग्रेजी शराब/ बीयर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को लेकर उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है, थाना बड़कोट पुलिस की टीम द्वारा *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में कल दि0 18/7/2025 को चैकिंग के दौरान *रानाचट्टी जर्जर गाड़ के पास से केंद्र सिंह नाम के व्यक्ति को 1 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 4 बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त-* केंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम कुठार थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष।
*बरामद माल-* 1 पेटी ( 48 पव्वे रॉयल स्टेग ) अंग्रेजी शराब व 4 बोतल बीयर ।
*पुलिस टीम-*
1. अपर उ0नि0 पवन बडोनी
2. का0 अमन
3. का0 जितेंद्र