Breakingउत्तराखंड

अवैध अंग्रेजी शराब -बीयर के साथ एक गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

One arrested with illegal English liquor-beer, read full news

*अवैध अंग्रेजी शराब/बीयर के साथ एक गिरफ्तार*

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है, *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन सिंह कठैत* के नेतृत्व में थाना पुरोला पुलिस टीम द्वारा कल 15 जुलाई 2025 की देर सायं को *डामटा बैरियर पर चैकिंग के दौरान संदीप राणा नाम के युवक को वाहन संख्या UK07TE-3353 (इनोवा) से 1 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 1 पेटी बीयर की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर आबकारी अधिनिमय की धारा 60/72 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* संदीप राणा पुत्र झाडप सिंह निवासी ग्राम भंकोली, पुरोला उत्तरकाशी उम्र- 26 वर्ष।

*बरामद माल-*
1 पेटी अंग्रेजी शराब (6 बोतल Bacardi limon व 6 बोतल Maqintosh premium Whisky)
1 पेटी बीयर six Fields मार्का

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट
2- हे0कानि0 उपेन्द्र भण्डारी
3- हे0कानि0 जितेन्द्र कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button