उत्तराखंडजागरूकतापर्यावरण

अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ जल, हिमालय तथा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पेड़ों के महत्व को समझे – विजयपाल सजवाण

Along with your health, understand the importance of trees to save water, the Himalayas and the environment - Vijaypal Sajwan

उत्तराखंड मे इन दिनों हरेला उत्सव की धूम मची है, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों मे लोग वृक्षारोपण कर प्रकृति के इस उत्सव मे अपनी भागीदारी निभा रहे है। इसी कड़ी मे आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक व उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण ने देहरादून स्थित सिदेश्वर मंदिर केदारपुरम मोथरोवाला मे युवा कांग्रेस के साथियों के साथ वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

हरेला के इस उत्सव मे उन्होंने अपने संदेश मे कहा कि अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ जल, हिमालय तथा पर्यावरण आदि को बचाए रखने के लिए पेड़ों के महत्व को हम भली-भांति समझते हैं, और ऐसे अवसरों पर वृक्षारोपण करने से हमारे आसपास स्वस्थ वातावरण का निर्माण होता है। उन्होंने आह्वान किया कि आइये, इस पावन अवसर पर हम संकल्प लें कि हर प्रदेशवासी एक पौधा अवश्य लगाए।
उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर श्री त्रिलोक सिंह सजवाण जी, श्री ललित भद्री जी , श्री बबलू पंवार जी, श्री प्रमोद रावत जी, श्री आदित्य बिष्ट जी, श्री शशांक जोशी जी, श्री प्रदीप बिष्ट जी, श्री गौरव रावत जी व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button