उत्तराखंड

सतोपंथ ट्रैक मार्ग पर फंसे ट्रैकर्स का हुआ रेस्क्यू, एक मृतक का किया शव बरामद

Rescue of stranded trekkers on Satopanth trek route, body of one deceased recovered

एसडीआरएफ टीम द्वारा बद्रीनाथ क्षेत्रान्तर्गत सतोपंथ ट्रैक मार्ग पर फंसे ट्रैकर्स का रेस्क्यू, एक मृतक का किया शव बरामद*

कल थाना बद्रीनाथ से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वसुंधरा से लगभग 04 किलोमीटर आगे लक्ष्मीवन क्षेत्रान्तर्गत 04 ट्रैकर फंसे हुए हैं, जिनमें से एक ट्रैकर की तबीयत अत्यधिक खराब है। यह स्थान लगभग 4000-4500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।

सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट बद्रीनाथ से उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों व सेटेलाइट फोन के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त ट्रैकिंग दल कुल 12 सदस्यों का था, जिसमें से 06 सदस्य पूर्व में ही नीचे ग्राम माणा की ओर चले गए थे, जबकि 05 सदस्य सतोपंथ क्षेत्र में रुके हुए थे।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित सर्च एवं राहत कार्य करते हुए दुर्गम मार्ग एवं अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत कर आज दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को घटनास्थल सतोपंथ क्षेत्र से एक ट्रैकर का शव बरामद किया गया। टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर के माध्यम से लक्ष्मीवन तक लाया गया तत्पश्चात लक्ष्मीवन से ग्राम माणा तक सुरक्षित लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

*मृतक का नाम*
सुमन्ता दाॅ पुत्र श्री सुसान्ता दाॅ निवासी-बराड्रोन दक्षिण 24 परगना,पश्चिम बंगाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button