आज दिनांक-17.07.2025 को समय दोपहर लगभग
01:50 बजे तहसील चिन्यालीसौड़ अन्तर्गत अदनी रौंतल मोटर मार्ग पर एक वाहन संख्या-UK-10CA-8081 जो स्थान रौंतल के पास दुर्घटना ग्रस्त हुआ हैं। जिसमे 03 व्यक्ति सवार हैं। 02 व्यक्ति घायल हुये तथा 01 व्यक्ति की घटना स्थान मृत्यु हुई हैं। घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया।
मृतक व्यक्ति ट्रक में फसा हुआ हैं। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं ट्रक को jcb के माध्यम से उठाने की कोशिश की जा रही है।
घटना स्थल पर 108 एंबुलेंस, राजस्व टीम, pmgsy-jcb, sdrf आदि मौजूद है। हाइड्रा मशीन चिन्यालीसौड़ में है। जिसका ऑर्पेटर उत्तरकाशी से भेजा गया है।
*घायल का विवरण-*
*1-* सूरज सिंह पुत्र श्री शैलेन्द्र, उम्र 26 वर्ष, निवासी- ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़। CHC चिन्यालीसौड़ में उपचार के पश्चात जिसे हायर सेन्टर दून अस्पताल, देहरादून रेफर किया गया हैं।
*2-* रामशंकर पुत्र श्री चन्द्रमोहन, उम्र 72 वर्ष, निवासी- ग्राम रोंतल, चिन्यालीसौड़। 108 के माध्यम से जिसे CHC चिन्यालीसौड़ में लाया जा रहा हैं।
*मृतक का नाम-*
*1-* अजय सिंह पुत्र श्री चन्दन सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी- कुमराडा, चिन्यालीसौड़।