डेल्टा/ कालर द्वारा अवगत कराया गया है कि धनारी पैणी भवान मोटर मार्ग पर 01 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें 01 ही व्यक्ति सवार बताया गया है उक्त स्थान हेतु डुण्डा चौकी से पुलिस टीम रवाना हुयी है।
उक्त वाहन मे 01 व्यक्ति वाहन चालक ही सवार होना बताया गया है जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हुयी है पुलिस ,राजस्व विभाग एवं 108 आपातकालीन सेवा घटना स्थल पर मौजूद है।
मृतक व्यक्ति इंद्रपाल सिंह परमार पुत्र शेर सिंह परमार ग्राम पैणी भवान धनारी तहसील डुंडा उत्तरकाशी बताया गया है।