उत्तराखंड

महिला पुलिसकर्मी की तत्परता से टली अनहोनी, एसपी ने किया पुरस्कृत

Due to the readiness of the female policeman, untoward incident was averted, SP rewarded

सीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात महिला पुलिस कर्मी की तत्परता से टली अनहोनी

आज 01.08.2023 को उत्तरकाशी के केदारघाट पर कुछ नन्हें-मुन्ने बच्चे भागीरथी नदी के किनारे स्नान कर रहे थे, सीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात महिला कानि0 सरस्वती नेगी द्वारा फुटेज देखकर तत्परता दिखाते हुये तुरन्त कोतवाली उत्तरकाशी को सूचित किया गया, कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बिना देरी किये मौके पर जाकर बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालकर दोबारा ऐसा जोखिम भरा कार्य न करने हेतु समझाया गया, बच्चों को वापस घर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी के प्रति तत्परता की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 500 रु0 का नकद पुरस्कार दिया गया। उनके द्वारा आमजन से अनुरोध किया गया कि इस प्रकार की लापरवाही न बरतें, अपने बच्चों को इस तरह से अकेले न छोडें, विशेषकर आजकल बरसात के सीजन में नदी-नालों का जलस्तर अत्यधिक बढा हुआ है, इस समय बिजली के पॉल व लाईन के आस-पास भी खतरा बना रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button