Uncategorizedउत्तराखंडवीडियोसामाजिक
महापंचायत स्थगित, यमुनाघाटी में बाजार बन्द, धारा 144 पुरोला में लागू
Mahapanchayat adjourned, market closed in Yamunaghati, Section 144 applied in Purola

महा पंचायत स्थगित होने के बाद भी बाजार बंद।
पुरोला क्षेत्र में कल ही लागू कर दी गई थी धारा 144

यमुना घाटी के मुख्य अलग अलग नगर इकाई द्वारा कल ही बंद का किया गया था ऐलान।
ऐलान के बाद घाटी के पुरोला, नौगांव, बरनीगाड और बडकोट बाजार बंद होने का दिख रहा असर।
प्रशासन द्वारा पुरोला नगर क्षेत्र में धारा 144 लगाने के विरोध में बाजार बंद का व्यापारियों ने लिया है निर्णय।
सूत्रों के अनुसार महापंचायत स्थगित होने के बावजूद भी हिंदू संगठन से जुड़े लोग पुरोला की तरफ कर सकते है रुख।



