उत्तराखंड

बहरूपियों तथा धार्मिक चोला पहनकर बने नकली बाबाओं के खिलाफ उत्तरकाशी जिले में शुरू हुआ “ऑपरेशन कालनेमि”

"Operation Kalanemi" started in Uttarkashi district against impersonators and fake babas wearing religious garb

बहरूपियों तथा धार्मिक चोला पहनकर बने नकली बाबाओं के खिलाफ “ऑपरेशन कालनेमि”

ढोंगी बाबाओं / धार्मिक चोला धारण कर बाबा का नकली भेष बनाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर लगाम कसने तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में ऑपरेशन कालनेमि चलाया हुआ है।

ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर *SP उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन में नकली/ढोंगी बाबाओं की पहचान हेतु लगातार चैकिंग की जा रही है।

श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम सहित प्रमुख धार्मिक तथा संदिग्ध स्थलों पर पुलिस द्वारा चैकिंग कर श्रद्धा के नाम पर समाज से खिलवाड़ करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। कालनेमियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button