उत्तराखंडप्रशिक्षण

फायर सर्विस की टीम ने एन0सी0सी0 कैडेट्स को अग्नि सुरक्षा का दिया प्रशिक्षण

Fire Service team imparted fire safety training to NCC cadets

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड महोदय के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के आदेश के क्रम में कल दिनांक 16.06.2023 को फायर स्टेशन बडकोट की टीम द्वारा स्टेशन प्रभारी सूरत सिंह चौहान के नेतृत्व में जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला मे Annual training Camp (ATC) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एन0सी0सी0 कैडेट्स को अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, इस दौरान फायर टीम द्वारा अग्नि दुर्घटनाओं के बारे में उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये अग्नि दुर्घटनाओं को हम कैसे कम कर सकते हैं

अथवा उनसे कैसे बचाव कर सकते हैं के बारे में जागरुक किया गया। अग्नि दुर्घटनाओं के दौरान प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों के संचालन एवं उपयोग की विधि के बारे में बताते हुये फायर उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 480 एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

फायर टीम
1-Ic सूरत सिंह
2-FM विनोद सैनी
3-FM यशपाल चौहान
4-PRD विपिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button