उत्तराखंड

धरासू पुलिस ने 16 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाये वापस

Dharasu police recovered and returned 16 mobile phones

*धरासू पुलिस ने 16 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाये वापस*

*थाना धरासू पुलिस द्वारा करीब 1.92 लाख क़ीमत के 16 खोये हुये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को वापस लौटाए गये हैं। सभी खोये मोबाइल फोन के सम्बन्ध में फोन स्वामियों द्वारा CEIR Portal पर शिकायत दर्ज की गयी थी। पिछले 2 सप्ताह मे धरासू पुलिस द्वारा 16 खोए मोबाइल फोन को तलाश कर वापस लौटाया गया है।*

विभिन्न लोगों द्वारा अपने फोन खोने के सम्बन्ध में *CEIR Portal* पर शिकायत दर्ज करवायी जा रही हैं, जिनको थाना स्तर पर ही ट्रैस कर बरामद करने के उपरांत फोन स्वामियों को लौटाया जा रहा है, CEIR Portal खोये मोबाइल फोन तलाशने में काफी सुविधाजनक है। आप भी अपने खोये मोबाईल फोन के सम्बन्ध में CEIR Portal पर शिकायत रजिस्टर्ड कर ट्रैस करवा सकते हैं। CEIR Portal पर शिकायत रजिस्टर्ड करने के लिये मोबाइल बिल, ID कार्ड, मिसिंग रिपोर्ट आदि कागजात जरुरी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button