Breakingआगजनीउत्तराखंड

देर रात आग लगने से दो मकान जलकर हुए खाक, पढ़े पूरी खबर

Two houses burnt to ashes due to fire late at night, read full news

उत्तरकाशी जिले की तहसील मोरी के अंतर्गत नैटवाड़ कस्बे में देर रात को आग लगने से दो मकान जलकर खाक हो गये। जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार मोरी द्वारा अवगत कराया गया कि नेटवाड में आग लगने की सूचना मिली थी, उक्त आग को फायर सर्विस मोरी द्वारा काबू किया गया है। जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि उक्त गांव में दो कच्चे मकान थे वह जल गए हैं, जो पूरी तरह खाक हो गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button