चुनाव की शुचिता और शांति-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता:- जिलाधिकारी
Maintaining purity of elections and peace and order is a priority: District Magistrate
*जनपद में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान हेतु नौगांव, पुरोला और मोरी विकासखंडों के स्थलीय निरीक्षण पर जिला निर्वाचन अधिकारी*
*चुनाव की शुचिता और शांति-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता : डीएम **
*मोरी ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र आराकोट पहुंचकर दुरस्त चुनावी बूथों डगोली,गोकुल, मोन्ड़ा, माकुडी, का किया निरीक्षण*
*शांतिपूर्ण मतदान हेतु किए गए है सभी सुरक्षा संबंधित व्यापक प्रबंध*
*प्रथम चरण के लिए तीनों विकासखंडों में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,7 जोनल मैजिस्ट्रेट और 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए है नियुक्त*
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन –2025 के लिए प्रथम चरण में जिले के तीन विकासखंडों नौगांव, पुरोला और मोरी में कल 24 जुलाई को मतदान होगा।
प्रथम चरण में दिनांक 24 जुलाई 2025 को नौगांव, पुरोला एवं मोरी विकासखंडों के अंतर्गत कुल 272 पोलिंग बूथों पर मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में दूरस्थ मतदान बूथों की 81 पोलिंग पार्टियां कल रवाना की गई थी। शेष तीनों विकासखंडों की 191 पोलिंग पार्टियां आज रवाना की गई हैं। नौगांव विकासखण्ड से आज 114 , पुरोला से 45 तथा विकासखण्ड मोरी से 32 पोलिंग पार्टियों रवाना की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य तीनों विकासखंडों में होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु स्थलीय निरीक्षण पर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज राजकीय इंटर कॉलेज मोरी पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मोरी से आज रवाना की गई 32 पोलिंग पार्टियों को वितरित की गयी मतदान सामग्री का निरीक्षण किया और कार्मिकों को ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के निर्देश।
इसके उपरांत मोरी राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम, निर्वाचन अधिकारी कक्ष और कार्मिकों के लिए की गई खानपान आदि की व्यवस्थाओं सहित सभी इंतजामों का जायजा लिया। मोरी विकासखण्ड के आराकोट क्षेत्र के दुरस्त गांव माकुड़ी, डागोली तक पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है मतदान को संपन्न कराने के लिए प्रथम चरण में जिले के तीनो विकासखंडों में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 07 जोनल मजिस्ट्रेट व 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।