Breakingउत्तराखंड

गौमुख पैदल मार्ग पर फंसे आठ कावड़िए किये रेस्क्यू, sdrf द्वारा रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी, देखे वीडियो

Eight pilgrims stranded on the Gaumukh footpath were rescued, rescue operation by SDRF is still going on, watch video

गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास पुल टूटने से फंसे कावड़िए, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 8 को निकाला सुरक्षित, बाकी के रेस्क्यू के लिए अभियान जारी।

कल रात्रि दिनांक 04 जुलाई 2024 को जनपद उत्तरकाशी के पुलिस चौकी गंगोत्री द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चीड़वासा पुल टूट गया है, जिसमें लगभग 40 कावड़ियों नदी के दूसरे छोर पर फंस गए है।

उक्त सूचना पर आज प्रातः एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 8 किमी पैदल दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 8 कांवडियों को सकुशल निकाल लिया गया है। SDRF रेस्क्यू टीम इंचार्ज सावर सिंह द्वारा सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया गया कि बाकी कांवड़ियों के रेस्क्यू के लिए SDRF टीम लगातार काम कर रही है, जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button