टिहरी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला ने अपना चुनाव प्रचार में दिनांक 31 मार्च को देहरादून व चकराता में कार्यक्रम के बाद रात्रि विश्राम त्यूणी में करेंगे। अगले दिन यनि कल 1 अप्रैल को हलोल में महासू महाराज के दर्शन के बाद मोरी में करेंगे जनसभा और पुरोला नौगांव डामटा में करेंगे जनसम्पर्क जनसभा के बाद रात्रि में बड़कोट में करेंगे जनसंपर्क। अगले दिन 2 अप्रैल को ब्रह्मखाल, डुंडा, भटवाडी के बाद उत्तरकाशी मुख्यालय में करेंगे जनसंपर्क।