उत्तराखंड

एवरेस्ट विजेता कैडेट सचिन कुमार किया सम्मानित, पढ़े पूरी खबर

Everest winner Cadet Sachin Kumar honored, read full news

एवरेस्ट विजेता कैडेट सचिन कुमार राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में सम्मानित।

आज़ पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र एवरेस्ट विजेता सचिन कुमार को उसकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया l आल इंडिया एनसीसी माउन्ट एवरेस्ट एक्सपिडीसन द्वारा आयोजित इस दल ने 18 मई, 2025 को विश्व की सर्वोच्च चोटी मॉउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण किया l इनमे सीमांत जनपद उत्तरकाशी के ग्राम दड़माली पुजारगांव धनारी ब्लॉक डुंडा निवासी छात्र सचिन इस अभियान दल का सबसे युवा सदस्य (16 वर्ष) रहा l सचिन की इस उपलब्धि ने पी एम श्री रा कीर्ति इं का उत्तरकाशी की कीर्ति पताका को आगे बढ़ाने का कार्य किया।


सचिन की इस उपलब्धि से केवल विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरा जनपद अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेन्द्र अमोली, राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र पाल सिंह परमार द्वारा एवरेस्ट विजेता छात्र सचिन को सम्मानित किया गया l इस समारोह में
छात्र सचिन को शाल एवं स्मृति चिन्ह तथा नगद धनराशि प्रदान की गयी l रूपये 5000 की धनराशि स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल बी.एस राणा तथा 11000 की धनराशि संजय जगूड़ी एनसीसी प्रभारी द्वारा प्रदान की गई l सचिन ने इस अभियान के अनुभव उपस्थित अतिथियों तथा अपने साथी सहपाठियों के बीच साझा किये तथा छात्रों को मोबाइल से दूर रहने एवं नियमित उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर सचिन के माता अनीता देवी, पिता कुंवरपाल तथा बहिन कु.मोनिका को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र नौटियाल, महेन्द्र सिंह रावत, प्रभाकर सेमवाल, कैलाशमणि गौड़,ओमप्रकाश बडोनी, सुनीता नौटियाल, अकलानन्द भट्ट, मंजू नौटियाल, अजीता भंडारी, गिरीश असवाल, संजय राणा, जयराज पंवार, रचना चौहान, राजीव सेमवाल, नारायण श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी ने सहयोग किया l इस अवसर पर
प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह परमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अनुशासन का छात्र छात्राओं जीवन में बहुत महत्व है l सभी को सचिन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button